अरवल पुलिस ने पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफतार, भेजा जेल

अरवल :- अरवल जिले के किंजर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि किंजर बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के समीप एक युवक पिस्तौल लेकर घूम रहा है तभी किंजर थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को देसी पिस्टल एवं छह जिंदा कारतूस एवं दो मैगजीन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
वही, एसपी मोहम्मद कासिम के निर्देश पर एसडीपीओ राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम गठित कर किंजर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार के द्वारा सशस्त्र बलों के साथ मिलकर एटीएम के समीप खड़े युवक की तलाश में निकल गए। तभी पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की तत्परता ने उसे धर दबोचा और तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस, मैगजीन पुलिस को हाथ लगे
इस मामले में अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि लगातार पुलिस के द्वारा अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। घटना से पूर्व या घटना के बाद पुलिस की पैनी नजर अपराधियों पर नकेल कसने में लगी हुई है उसी दरमियान शुक्रवार के दिन किंजर बाजार में एटीएम के समीप एक युवक हथियार लेकर घूम रहा था। तभी किंजर थाने की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक 9 एम एम पिस्तौल 6 जिंदा कारतूस दो मैगजीन और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
वही, गिरफ्तार युवक जहानाबाद जिले के परस बीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंवर बीघा गांव निवासी संजीत सिंह के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। जो बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था और भी इसके 7 लोगों की होने की संभावनाएं हैं। जिसको लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और गिरफ्तार युवक के अपराधिक इतिहास के बारे में विभिन्न जिलों के थानो से जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस मामले में किंजर थाना में कांड संख्या 83/23 मे आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।