शेखपुरा :- शेखपुरा जिले सदर थाना क्षेत्र के मेहुँस मोड़ में एक बंद घर में चोरों जमकर उत्पात मचाया है। वही गृह स्वामी राजेश कुमार शनिवार की सुबह जब वह अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मकान का दरवाजा टूटा पड़ा था। अंदर गए तो देखा कि चोरों ने पूरे घर का सफाया कर दिया है और घर में रखें गोदरेज से लाखों के जेवरात सहित 90 हजार नगदी भी लेकर फरार हो गए है। यह घटना बीती रात को चोरों ने अंजाम दिया है।
पीड़ित राजेश कुमार ने बताया है की वे अपने पुरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव मेहुँस गए हुए थे घर में ताला बंद था इसी मौका का चोरों फायदा उठाया और भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। राजेश ने बताया है की उन्हें घटना की जानकारी तब मिली ज़ब वे प्रति दिन की तरह अपने बच्चे को स्कुल छोड़ने शेखपुरा आये थे और घर गए तो घर का ताला टुटा देखा और घर के अंदर का सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था पूरी तरह देखने के बाद उन्हें पता चला की घर में रखें दस भर सोना 90 हजार नगदी और चांदी का सिक्का भी चोर लेकर भाग गए है।
वही, पीड़ित राजेश ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। अब देखना यह लाजमी होगा की प्रशासन ऐसे गुमनाम चोरों को कैसे तलाश करती है और अपराधी कब तक पकडे जाते है। बहरहाल घटना की जानकारी लिखित आवेदन के साथ शेखपुरा पुलिस को दे दी गई है। और पुलिस ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दिया है। वही सूचना मिलने के बाद नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विनोद राम के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।