मोतिहारी में जहरीली शराब का कहर जारी, अबतक 26 लोगों ने तोड़ा दम; 6 की आखों की रोशनी गई; कई अब भी गंभीर

मोतिहारी :- बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद न तो शराब की तस्करी रुक रही है और न ही मौत का सिलसिला थम रहा है। बिहार में एक बार फिर जहरीली शराबकांड हुआ है। बताया जा रहा है कि मोतिहारी में जहरीली शराब पीने 26 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल है। हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। डीआईजी बेतिया ने बताया कि जहरीली शराब से अब तक 14 लोगों की मौत हुई है। इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मोतिहारी में एक टैंकर जहरीली शराब बाहर से शराब माफियाओं के द्वारा मंगवाई गई थी। उसी जहरीली शराब को विभिन्न थाना क्षेत्रों में कारोबारियों के द्वारा लोकल कारोबारियों को भेजा गया और उसी शराब को पीने से तुरकौलिया,पहाड़पुर,हरसिद्धि और सुगौली थाना क्षेत्रों में लोगो की मौत हुई है। घटना को लेकर मोतिहारी के सिविल सर्जन अंजनी कुमार ने बताया है। कि पूरे मामले पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की पूरी जानकारी साफ होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कई जगहों पर टीम भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है।
वहीं, शनिवार को जहरीली शराब से बीमार लोगों को लेकर उनके परिजन दिन भर सदर अस्पताल में आते रहे। कच्ची शराब पीने से बीमार मरीजों को सिर में तेज दर्द और आंखों की रोशनी कम होने की शिकायत रही। चिकित्सक भी सभी मरीजों का इलाज मुस्तैदी से करते रहे। इसी बीच चार ऐसे भी मरीज थे। जो भर्ती होने के बाद कतिपय कारणों से सदर अस्पताल के इनडोर से गायब हो गए।
इस मामले में मोतिहारी के डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा शराब पीने से 14 लोगों की मौत हुई है। अन्य लोगों का इलाज करवाया जा रहा है मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाके में छापेमारी की गई और 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इलाके में शराब का निर्माण कहां हो रहा था। इसकी भी जानकारी ली जा रही है कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर, मोतिहारी इस मामले में कार्रवाई की है। उन्होंने तुरकौलिया, हरसिद्धि, पहाड़पुर और सुगौली के एक-एक चौकीदार को निलंबित कर दिया। ALTF के दो ASI को भी निलंबित कर दिया।