पूर्व सैनिक से 3 लाख रुपया हुई छिनतई में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं

पूर्व सैनिक से 3 लाख रुपया हुई छिनतई में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं
दानापुर।
36 घंटे बाद भी पूर्व सैनिक ऋषिदेव सिंह से तीन लाख नगद रूपये लूट कांड में पुलिस को कोई सुराग तक नही लगा सकी है. पुलिस सैनिक चौक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुटी है. मगर बदमाशों का अभी तक कोई सुराग तक नही लगा सकी है. बता दे कि शाहपुर थाने दाउदपुर निवासी व पूर्व सैनिक ऋषिदेव सिंह मंगलवार को दोपहर में दानापुर मेन ब्रांच एसबीआई बैंक से अपने खाता से तीन लाख रूपये निकासी कर बैग में रखकर पैदल बस पड़ाव से ऑटो पर सवार होकर दाउदपुर जा रहे थे. जैसे ही आरा गोलंबर सैनिक चौक के पास ऑटो धीमी हुई तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने पूर्व सैनिक को धक्का देकर ऑटो से नीचे गिरा दिया और रूपये भरा बैग लेकर बदमाशों फरार हो गए. घटना के काफी बाद तक वही पर अचेत पड़े रहे. होश आने के बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस व परिजनों को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस व परिजनों ने मुझे इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इससे पूर्व भी 29 दिसंबर को थाने के आरकेपूरम ड्रीम ज्वेलर अपार्टमेंट के बेसमेंट से बाइक सवार बदमाशों ने डा अनिल कुमार सिन्हा से साढ़े पांच लाख रूपये छीना कर फरार हो गए थे. परंतु आज तक पुलिस सुराग तक नही लगा सकी है. पिछले 21 दिसंबर को थाने के डिफेंस कॉलेानी निवासी व सेवानिवृत टेलीफोन एसडीओ उमाशंकर प्रसाद गुप्ता से बाइक सवार बदमाशों ने पौने चार लाख रूपये छीन कर फरार हो गए थे. लेकिन आज तक पुलिस सुराग तक नही लगा सकी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरा गोलंबर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज खंगाला जा रहा है।जल्द ही बदमाशों का शिनाख्त कर गिरफ्तार कर मामला का खुलासा करने का दावा किया है।