दानापुर दबंगों ने पूर्व सैनिक के घर पर किया कब्जा

दानापुर दबंगों ने पूर्व सैनिक के घर पर किया कब्जा
दानापुर।
दबंगों ने पूर्व सैनिक पारसनाथ दूबे के बंद घर का ताला तोड़कर कब्जा करने का मामला सामने आया है. यह मामला थाने के छावनी क्षेत्र के 35 गैंड स्क्वायर रोड का है. इस संबंध में पूर्व सैनिक की पत्नी प्रभावती देवी ने स्थानीय थाना में नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस कारवाई के नाम पर केवल मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल करने में जुटी गई है. बताया जाता है कि थाने के गैंड स्क्वायर रोड निवासी व एयरफोर्स से सार्जेंट पद से सेवानिवृत पारसनाथ दूबे पूरे परिवार के साथ 1997 से रह रहे थे. दर्ज प्राथमिकी में प्रभावती देवी ने बताया कि मेरे पति पारसनाथ दूबे का तबीयत खराब होने पर अपनी पुत्री के पास मुंबई इलाज कराने गए थे. इसी दौरान दबंगों ने जबरन मकान का ताला तोड़कर घर में घुस कर कब्जा कर लेने का आरोप लगाया है. घर में रखे सारा सामान को भी गायब कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि घर में काम करने वाले दाई ने फोन पर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मैं और मेरी पुत्री मुंबई से यहां आया तो देखा कि घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और दबंगों घर में घुसकर कब्जा किये हुए है. जब मैं और मेरी पुत्री घर में जाने लगा तो दबंगों ने जाने से रोक दिया . प्रभावती देवी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो पुलिस के सामने भी दबंगों ने घर में घुसने से रोक दिया.प्रभावती देवी ने बताया कि मेरे पति पारसनाथ दूबे एयरफोर्स में सार्जेंट पद पर तैनात थे तो 1965 और 1971 में देश की रक्षा के लिए पाकिस्तान से युद्ध लड़े थे. देश की रक्षा करने वाले पूर्व सैनिक के घर को दबंगों ने जबरन कब्जा करने के बाद भी पुलिस कारवाई के नाम पर मामला दर्ज कर खानापूर्ति करने में जुटी है. प्रभारी थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है. मकान मालिक कौन है. इसकी जांच पड़ताल किया जा रहा है।