कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा लगातार दूसरे दिन भी रात्रि 10:00 बजे अधिकारियों की टीम के साथ जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रैन बसेरा /अलाव तथा कंबल की व्यवस्था का जायजा लिया गया।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा लगातार दूसरे दिन भी रात्रि 10:00 बजे अधिकारियों की टीम के साथ जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रैन बसेरा /अलाव तथा कंबल की व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने बहादुरपुर तथा गांधी मैदान सहित अन्य रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया तथा लोगों से फीडबैक प्राप्त किया। मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी को जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए संवेदनशील होकर ठंड से बचाव हेतु रैन बसेरा मे सुदृढ़ व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन, हनुमान मंदिर, डाक बंगला चौराहा , कारगिल चौक, साइंस कॉलेज , बुद्ध स्मृति पार्क पीएमसीएच मुख्य द्वार, मौर्या होटल, बहादुरपुर ,राजेंद्र नगर स्टेडियम गेट सहित कई अन्य स्थलों का भ्रमण कर जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए अलाव / कंबल की व्यवस्था का जायजा लिया तथा लोगों से फीडबैक प्राप्त किया।
जिला अंतर्गत विभिन्न अंचलों के 112 जगहों पर आज अलाव जलाए गए तथा 123 कंबल का वितरण किया गया।
उन्होंने कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी अंचलाधिकारी को जरूरतमंदों के लिए जगह -जगह अलाव जलाने एवं कंबल वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडलीय क्षेत्र में प्रभावी मॉनिटरिंग कर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
अपर समाहर्ता आपदा को जिला अंतर्गत सभी अंचल से कंबल वितरण तथा अलाव जलाने के स्थल एवं लाभान्वितों की संख्या का रिपोर्ट प्राप्त करने तथा समेकित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है।
जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता आपदा श्री संतोष कुमार झा अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर श्री नवीन कुमार कार्यपालक पदाधिकारी न्यू कैपिटल एरिया श्री राकेश कुमार अंचलाधिकारी पटना सदर श्री जितेंद्र पांडे सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।