Breaking Newsपटनाबिहार
पुलिस महकमे की वर्दी बदली, अफसर और जवान दोनों पर लागू।
उलेन कपड़े वाली फूल बाजू वाले शर्ट शीतकालीन वाली वर्दी का हिस्सा

पटना, बिहार पुलिस के अफसर से लेकर जवान तक की वर्दी आज से बदल गई। मुख्यालय के आदेश के अनुसार अब गर्मी वाली वर्दी उन्हें नहीं पहननी पड़ेगी। अफसर और जवान शीतकालीन वर्दी ही पहनेंगे । पुलिस मुख्यालय ने 21 नवम्बर से शीतकालीन वर्दी धारण करने का आदेश जारी कर दिया है।
बिहार मे पुलिस की दो तरह की वर्दी होती है। एक गर्मियो के लिए दूसरी शर्दी के लिए। मुख्यालय ही तय करता है कि कब से कौन सी वर्दी पहननी है जिससे एकरूपता रहे।
डीजीपी एस के सिंघल के आदेश के अनुसार आई जी मुख्यालय द्वारा पत्र जारी कर अगले वर्ष 15 मार्च तक यह वर्दी पहनने का आदेश दिया गया है। यह समय सीमा मौसम के अनुसार बदला जा सकता है। उलेन कपड़े वाली फूल बाजू वाले शर्ट शीतकालीन वाली वर्दी का हिस्सा है। सूत्रों के मुताबित यह आदेश इस बार थोड़ा लेट से आया है।
कुणाल भगत