Breaking Newsपटनाबिहारराजनीति

हो जाइए तैयार, पंचायत उपचुनाव की तारीखो का हो गया ऐलान।

ग्राम पंचायतों के 2682 रिक्त पदों के लिए होगा चुनाव ।


पटना, पंचायत आम चुनाव के बाद रिक्त पड़े पदों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है।आयोग द्वारा जिलों को भेजी गई सूची मे पंचायत प्रतिनिधियों के सिवान जिले में 187 पद हैं,नालंदा में 117 पद,गया मे 166 पद ,मधुबनी में 153 पद,सारण में 149 पद ,पटना में 138 और दरभंगा जिले में 116 पद रिक्त पड़े है। राज्य चुनाव आयोग ने 15 जून 2022 तक खाली पड़े पदों को चिह्नित कर उपचुनाव कराने का कार्यक्रम तय कर दिया है। इस आधार पर जिला परिषद सदस्य के चार, पंचायत समिति सदस्य के 26, ग्राम पंचायत मुखिया के 29,ग्राम कचहरी सरपंच के 35,ग्राम पंचायत सदस्य के 266 और ग्राम कचहरी पंच के 2322 सब मिलाकर कुल 2682 पद खाली हैं जिनपर चुनाव कार्यक्रम घोषित हुआ है। कार्यक्रम के अनुसार 24 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन और 28 दिसंबर को मुद्रण हर हाल में कर दिया जाएगा।इन रिक्त पदों पर चुनाव आयोग दो फरवरी को मतदान कराएगा। वोट की गिनती 3 फरवरी को होगी,अधिसूचना 10 जनवरी को जारी कर दी जाएगी. नामांकन 11 से 18 जनवरी तक चलेगा।21 जनवरी को नामांकन की स्क्रूटनी होगी।23 जनवरी तक अभ्यर्थी नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित की गई है।इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग सचिव मुकेश सिन्हा के द्वारा सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। आयोग ने यह सूचना पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव को भी दिया है।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *