कामनवेल्थ गेम मे सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले चंदन कुमार ने मुंगेर के जिलाधिकारी से कर दी ये मांग,खारिज हुई या मिला आश्वाशन देखे वीडियो सिर्फ बिहार जनमत पर।
चंदन कुमार सिंह ने इसके पहले भी एशियन गेम्स 2014 में रजत,2016 में स्वर्ण व 2017 में रजत व कांस्य पदक जीता है।
मुंगेर के संग्रामपुर प्रखंड स्थित सुपौल जमुआ गांव पहुचे जिलाधिकारी ने कॉमनवेल्थ में सिल्वर मेडल जीत कर लाए गांव के ही निवासी चंदन सिंह से उनके घर जाकर मुलाकात की।उनके घर पहुचने पर चंदन कुमार सिंह के परिजनों द्वारा जिलाधिकारी नवीन कुमार का स्वागत किया गया। वही सिल्वर मेडलिस्ट चंदन कुमार सिंह द्वारा ऐसी मांग जिलाधिकारी से कर दी गयी जिसे सुनकर वहाँ मौजूद प्रत्येक व्यक्ति के चहरे पर मुस्कान छा गया। उन्होंने मुँगेर जिलाधिकारी से खेल का मैदान या कहे तो एक छोटा स्टेडियम मांग लिया। इसके जबाब में जिलाधिकारी नवीन कुमार ने भी जबाब देते हुए कहा कि जल्द ही इसे पूरा कर दिया जाएगा जिससे आसपास के उभरते हुए खिलाड़ियों में उत्साह जगेगा।उसके साथ ही उन्होंने कहा कि चंदन सिंह सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे ।आज एक गोल्ड मेडल बिहार की धरती पर आया है इनके प्रशिक्षण के बाद कई गोल्ड मेडल भी आने की संभावना बनेगी।
कुणाल भगत