Breaking Newsदेशपटनाबिहारमनोरंजनहेल्थ

कामनवेल्थ गेम मे सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले चंदन कुमार ने मुंगेर के जिलाधिकारी से कर दी ये मांग,खारिज हुई या मिला आश्वाशन देखे वीडियो सिर्फ बिहार जनमत पर।

चंदन कुमार सिंह ने इसके पहले भी एशियन गेम्स 2014 में रजत,2016 में स्वर्ण व 2017 में रजत व कांस्य पदक जीता है।


मुंगेर के संग्रामपुर प्रखंड स्थित सुपौल जमुआ गांव पहुचे जिलाधिकारी ने कॉमनवेल्थ में सिल्वर मेडल जीत कर लाए गांव के ही निवासी चंदन सिंह से उनके घर जाकर मुलाकात की।उनके घर पहुचने पर चंदन कुमार सिंह के परिजनों द्वारा जिलाधिकारी नवीन कुमार का स्वागत किया गया। वही सिल्वर मेडलिस्ट चंदन कुमार सिंह द्वारा ऐसी मांग जिलाधिकारी से कर दी गयी जिसे सुनकर वहाँ मौजूद प्रत्येक व्यक्ति के चहरे पर मुस्कान छा गया। उन्होंने मुँगेर जिलाधिकारी से खेल का मैदान या कहे तो एक छोटा स्टेडियम मांग लिया। इसके जबाब में जिलाधिकारी नवीन कुमार ने भी जबाब देते हुए कहा कि जल्द ही इसे पूरा कर दिया जाएगा जिससे आसपास के उभरते हुए खिलाड़ियों में उत्साह जगेगा।उसके साथ ही उन्होंने कहा कि चंदन सिंह सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे ।आज एक गोल्ड मेडल बिहार की धरती पर आया है इनके प्रशिक्षण के बाद कई गोल्ड मेडल भी आने की संभावना बनेगी।

।आपको बताते चले कि इंग्लैंड कि बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल प्रतियोगिता में वे दो इवेंट में प्रतिभाग किया था। वे Men Triple एवम Men Fours में हिस्सा लेने गए थे। जमुआ निवासी पेशे से हवेली खड़कपुर के एक सरकारी स्कूल मे शारीरिक शिक्षक चंदन कुमार का जन्म 5 जून 1985 को हुआ था। इससे पहले चंदन कुमार ने एशियन चैंपियनशिप 2017 में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता। एशियन चैंपियनशिप 2016 में गोल्ड, 2014 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।चंदन अबतक चार कामनवेल्थ गेम्स में शिरकत किया है। जिसमें स्काटलैंड, ओल्डकास्ट, दिल्ली व बर्मिंघम शामिल है। इसके अलावा एशियन गेम्स 2014 में रजत,2016 में स्वर्ण व 2017 में रजत व कांस्य पदक जीतने में सफल रहे थे।अभी इस वर्ष चंदन कुमार ने बर्बिंघम मे आयोजित कॉमन वेल्थ गेम मे लॉन बॉल प्रतियोगिता मे सिल्वर मेडल जिता था। यह प्रतियोगिता 28 जुलाई से 8 अगस्त तक इंग्लैंड मे हुई थी।वही जिलाधिकारी ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि विकास कार्यो मे कुछ कमियाँ है,उसमें सुधार करने की आवश्यकता है। जिसे कराया जाएगा. क्षेत्र निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर रंजीत कुमार, बीडीओ अजेश कुमार, थानाध्यक्ष रंजन कुमार, मुखिया सारिका सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता ललन सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं पंचायत कर्मी मौजूद थे।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *