पटना में घर के गेट का ताला तोड़कर बुलेट चोरी कर चोर फरार।।

पटना :- शहर में चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है. शहर में शातिर बदमाश आये दिन सूने घरों को निशाना बनाकर माल समेट रहे हैं और पुलिस सिर्फ एफआइआर दर्ज कर लकीर पीट रही है. अब बदमाशों के निशाने पर सूने घरों के अलावा घर में लगे गाड़िया ओर बुलेट को निशाना बना रहे है ताजा मामला पटना के राजीव नगर रोड नंबर 4 की घटना है. शहर में दुर्गा पूजा के दौरान करीब कई थाना क्षेत्रों में चोरों का आतंक देखने को मिला राजीव नगर थाना, दीघा थाना, पाटलिपुत्रा थाना बुद्धा कॉलनी समेत कंगकरबाग समेत आधा दर्जनों घरों को चोरों ने निशाना बनाया है।
राजीव नगर रोड नंबर 4 के रहने वाला मिथलेश जी ने बताया कि दिनांक 26/10/23 के रात्रि घर मे लगे बुलेट गाड़ी जिसका नंबर BR01E2115 घर के परिसर से चोरों ने गेट का ताला तोड़ कर चोरी कर फरार ही गए जिसकी शिकायत हमने राजीव नगर पुलिस को लिखित आवेदन के द्वारा दी है चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया है. ये घटनाएं तो मात्र नो दिनों के अंदर की है. इससे पहले भी शहर में आधा दर्जनों चोरी की वारदात हुई, जिनमें से कई के सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बाद भी चोरों तक कानून हाथ नहीं पहुंच सकें।।