Breaking Newsदेशपटनाबिहारमुंगेर

वीडियो देखे किसने कहा था बीपीएससी में चयनित पूजा कुमारी से “एक सीट – लाख बच्चा, फिर भी लड़ कर लेना है।”

बीपीएससी परिणाम के अनुसार कुल 799 अभ्यर्थी सफल होकर अब राज्य सेवाओं के अधिकारी बन गए हैं।


पटना,शनिवार को बीपीएसी ने 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया था। रिजल्ट के अनुसार टॉप 10 में 6 लड़कियों ने जगह ली है।सभी सफल उम्मीदवारों की उनकी संघर्ष और सफलता की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

बिहार जनमत ने मुंगेर की 41 वी रैंक लाने वाली पूजा कुमारी से बात की। उनकी सफलता पर मुंगेर संग्रामपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रौशन उर्फ बमबम ने पूजा कुमारी को उनकी सफलता पर पुष्प गुच्छ एवम शॉल देकर सम्मानित किया।

देखे वीडियो उनकी संघर्ष की कहानी उनकी ही जुबानी सिर्फ बिहार जनमत पर।

परिणाम के अनुसार कुल 799 अभ्यर्थी सफल होकर अब राज्य सेवाओं के अधिकारी बन गए हैं। मौखिक परीक्षा में शामिल 2090 में से 799 ही सफल रहे जिनका चयन हुआ है।बिहार राज्य को इस परिणाम से प्रशासनिक सेवा के 88 और पुलिस सेवा के 20 अधिकारी मिले हैं। वरीयता क्रम में सबसे ऊपर रहे प्रशासनिक सेवा के तीन टॉपरों में दो लड़कियां ही हैं। इसमें टॉपर अमन आनंद रहे। सर्वाधिक 137 अभ्यर्थियों का चयन इस परीक्षा में अनुमंडल पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग अधिकारी के रूप में हुआ है।
बिहार पुलिस सेवा के लिए 20 अधिकारी चुने गए हैं।बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए 88, टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में 21,जेल सुपरिंटेंडेंट के रूप में 3, सब इलेक्शन ऑफिसर के रूप में 4 अफसरों का चयन हुआ है। 4 अभ्यर्थी चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विस के एडिशनल डायरेक्टर के रूप में चयनित हुए हैं। असिस्टेंट प्लान ऑफिसर/असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में 52 का चयन हुआ है।बीपीएससी द्वारा जारी किए रिजल्ट में बिहार एजुकेशन सर्विस में 12 अफसर चुने गए हैं। 2 अभ्यर्थी एक्साइज सुपरिंटेंडेंट के लिए चयनित हुए हैं। सब रजिस्टार/ ज्वाइंट सब रजिस्टार के रूप में 5, एंप्लॉयमेंट ऑफिसर/ डिस्टिक एंप्लॉयमेंट ऑफिसर के रूप में 2, लेबर सुपरिंटेंडेंट के रूप में 2, प्रोबेशन ऑफिसर के रूप में 4, एडिशनल डायरेक्टर सोशल सिक्योरिटी के रूप में 12 का चयन हुआ है। जबकि सर्वाधिक 137 सब डिविजनल बीसी व ईवी वेलफेयर ऑफिसर बने है। आपको बताते चले कि कुल 2104 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की थी।(आंकड़े मीडिया श्रोत से)

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *