पटना में जमीन पर कब्जा करने आए 19 बदमाश गिरफ्तार, 3 देसी पिस्टल व 11 जिंदा कारतूस समेत 15 मोबाइल बरामद।

पटना :- राजधानी पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के अजवां गांव में जमीन पर कब्जा करने पहुंचे 19 लोगों को पुलिस ने डीपीएस स्कूल के पास से घेराबंदी कर हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस और 15 मोबाइल बरामद किए गए हैं। वहीं, मामले का खुलासा करते हुए पटना सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आजवा गांव में कुछ असामाजिक तत्व एकत्र हुए हैं जो किसी अपराधी घटना को अंजाम देने की तलाश में है।
वही, गिरफ्तार अपराधियों की पहचान खगौल थाने के जमालुद्दीनचक निवासी विकास कुमार और विक्रम कुमार, फुलवारीशरीफ थाने के धर्मपुर निवासी सिकंदर कुमार, बाबूचक निवासी रवि कुमार और राकेश कुमार, दानापुर थाने के सदर बाजार निवासी अंकित कुमार और नितेश कुमार, आरा मशीन निवासी सन्नी कुमार, पीपापुल निवासी अनीश कुमार, शाहपुर थाने के गोरगावां निवासी बबलू कुमार, मुबारकपुर निवासी जयप्रकाश कुमार, कुणाल महतो, संतोष कुमार और राहुल कुमार नूरपुर निवासी पिंटू कुमार और पंकज कुमार और नेऊरा थाने के नेउरी निवासी शशि कुमार और सौरभ कुमार हैं।
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि ये लोग एक विवादित जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री कराने सोमवार को पहुंचे थे। सूचना मिलते पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा है। ये किसके इशारे पर आये थे। इसमें एक मुखिया और जमीन कारोबारी का नाम आ रहा है। पुलिस जांच कर रही है।
वही, अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, ग्यारह जिन्दा कारतूस, एक काला रंग का स्कॉरपियो, चार मोटरसाईकिल और 15 मोबाईल बरामद किया है। वहीँ पुलिस इस कांड के अलावा अन्य कांडों में संलिप्त हेतु अपराधी के आपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है।