देशपटनाबिहार

“हमारी पहचान हमारा सम्मान” सेवा कुटीर के बैनर तले पुरुष भिक्षुक पुनर्वास गृह MBNY का उद्घाटन किया गया।

पटना :- “हमारी पहचान हमारा सम्मान” सेवा कुटीर के बैनर तले पुरुष भिक्षुक पुनर्वास गृह MBNY का मंगलवार को उद्घाटन किया है जिसमे शुरुआती दौर में 50 भिक्षुको जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है उसे बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सक्षम के तहत समाज कल्याण विभाग के सहयोग से पुनर्वासन कराने का बीड़ा उठाया गया है।दरअसल भिक्षाटन और भिक्षुकों को इस योजना के माध्यम से उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़े जाना है।

सेवा कुटीर संस्थान के निदेशक सतीश कुमार ने बताया की मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत सेवा कुटीर 2 पटना के बेऊर क्षेत्र के तेज प्रताप नगर में विधिवत उद्घाटन किया गया है ।जहां पटना जिले के चयनित किए 50 भिक्षूको को पुनर्वासन शुरुआती दौड़ में व्यवस्था किया गया है जिसमे समाज के मुख्य धारा में जुड़ने वाले चयनित लोगो को मुफ्त में खाना ,रहना ,कपड़े,चिकित्सा सेवा,रोजगार प्रशिक्षण इत्यादि निः शुल्क दिया जाएगा ।निदेशक सतीश कुमार ने कहा कि आने वाले समय में मुख्य धारा से जुड़ने वाले शहरी भिक्षुको की संख्या बढ़ाई जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *