देशपटनाबिहार

CM नीतीश ने नालंदा में इथेनॉल प्लांट का किया शुभारंभ, 30 एकड़ में फैला है संयंत्र।


पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया है। यह एशिया का सबसे बड़ा इथेनॉल प्लांट है। सीएम नीतीश ने नालंदा के वेन प्रखंड के अरावा गांव में इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया। 30 एकड़ में फैले इथेनॉल प्लांट का सीएम नीतीश ने निरीक्षण भी किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री ने इथेनॉल प्लांट परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस संयंत्र की कुल क्षमता 500 किलो लीटर प्रतिदिन है।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक डॉ. जीतेंद्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव, पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, पूर्व विधायक ई. सुनील कुमार, पूर्व विधायक राजीव रंजन, पूर्व विधायक हीरा बिंद, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, पटेल एग्री इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. दिलीप पटेल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का किया गया अनावरण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा के हिलसा के मई स्थित सरदार पटेल कॉलेज परिसर में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और नमन किया। सीएम नीतीश कुमार ने सरदार पटेल कॉलेज के विज्ञान भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास और कार्यारंभ किया। मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल कॉलेज के प्रशासनिक भवन का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया. इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल कॉलेज के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का निरीक्षण भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *