नेशनल बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल तक के सफर की कहानी,विजेता बबलू की ही जुबानी।।
बाढ़–अनुमंडल अंतर्गत खुशहाल चक पंचायत का रहने वाला बबलू कुमार ने बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया इंडियन बॉडीबिल्डर फेडरेशन 12th मेंस जूनियर नेशनल बॉडीबिल्डर चैंपियन 2022 जो कि चेन्नई में आयोजित की गई थी। जिसमें भाग लेकर प्रथम स्थान (गोल्ड मेडल)लाकर बाढ़ का नाम रौशन किया है। पंडारक के सुदूर टाल में स्थित खुशहालचक पंचायत के दौलतपुर गांव निवासी पूर्व मुखिया राजाराम यादव के चोथे पुत्र बबलू कुमार ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बबलू कुमार फोन से वार्ता में उन्होंने बताया कि 12 वर्ष के उम्र से ही बॉडी बनाने का उनका शौक था। उनके रिश्तेदार कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया को कुश्ती लड़ते देख उन्हें प्रेरणा मिली। जिसके बाद लल्लू मुखिया ने प्रेरणा दी कि तुम्हारा बॉडी अच्छा है, बॉडी बिल्डर में अपना भाग आजमाएं। उन्होंने बिहार मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद कोटा चले गए। वही उन्हे बॉडी बिल्डर ट्रेनर शोएब खान मोनू से मुलाकात हुई। जिसके बाद उन्होंने उनका संपर्क में रखकर बॉडी मनाना प्रारंभ हुआ किया। जिसके बाद कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उन्होंने प्रथम स्थान (गोल्ड मेडल)प्राप्त किया। इसके पहले राजस्थान के तरफ से खेलते हुए उन्होंने कोटा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिसके बाद बिहार के तरफ से प्रतियोगिता में भाग लेते हुए बबलू कुमार ने इंडियन बॉडी बिल्डर फेडरेशन 12 th मेंस जूनियर नेशनल बॉडीबिल्डर चैंपियन 2022 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का ऑर्गेनाइजर स्पोर्ट्स अथॉरिटी इंडिया के द्वारा कराया गया था। बबलू कुमार के पिता राजाराम यादव ने बताया कि बचपन से उसे बॉडी बनाने का शौक था। बिहार में प्रथम स्थान आने के बाद खुशी से पूरा गांव झूम उठा है। वहीं उनके पिता के खुशी के आंख में आंसू आ गए।