नवादा DM एवं SP पदाधिकारियों के साथ नवादा मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण।।

नवादा DM एवं SP पदाधिकारियों के साथ नवादा मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण।।
नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा एवं डी एस सावलाराम पुलिस अधीक्षक नवादा के द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे पूर्वाहन से 9:30 बजे पूर्वाहन तक मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण. विभिन्न अधिकारियों के साथ नवादा मंडल कारा का सभी वार्ड एवं जेल के बाहरी भूभागों का औचक निरीक्षण किए. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में आज उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ,मोहम्मद मुस्तकीम विशेष कार्य अधिकारी, अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी , सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी , विश्वजीत कुमार एसडीसी ,राजीव रंजन एसडीसी , कन्हैया कुमार कार्यपालक नगर परिषद नवादा ,अंचलाधिकारी नवादा सदर के साथ-साथ कई अधिकारी विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किए. औचक निरीक्षण के समय उपेंद्र प्रसाद एसडीपीओ के साथ काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बल उपस्थित थे. किसी भी वार्ड में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. जिलाधिकारी यशपाल मीणा जेलर और जेल अधीक्षक को साफ सफाई आदि कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।।