Breaking Newsदेशपटनाबिहार

जाप प्रवक्ता के पत्र पर रेलमंत्री ने लिया संज्ञान।

जाप प्रवक्ता के पत्र पर रेलमंत्री ने लिया संज्ञान

जेटीबीएस टिकट घर चालू करने करने को लेकर पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर की ओर से अधिकारियों को आदेश जारी

पटना।
22 मार्च 2020 से भारतवर्ष के सभी जेटीबीएस (JTBS) टिकट घर कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर बन्द कर दिया गया था, अबतक ना चालू होने से जेटीबीएस धारकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है |जेटीबीएस धारको को अब तक सुविधा बंद रहने से इस दौरान हजारों लोगों का मकान किराया, बिजली बिल सहित अन्य तरह के खर्च उन लोगों को भुगतान करते रहना पड़ा एवं अभी भी पड़ रहा है, जिसके कारण उन सभी जेटीबीएस (JTBS) धारको को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।

जिसको लेकर जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक) के युवा प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी ने रेल मंत्री को 14 दिसंबर 2021 को एक पत्र उनके कार्यालय नई दिल्ली में रिसीव करवाया था जिस पर संज्ञान लेते हुए रेल मंत्रालय की ओर से त्वरित कार्रवाई किया गया एवं ईमेल/ ग्रीवेंस पोर्टल के माध्यम से संजीव कुमार शर्मा प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ने बताया कि रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि यूटीएस, एटीवीएम और जेटीबीएस के माध्यम से अनारक्षित टिकटिंग को सभी क्षेत्रीय रेलों पर कार्य करने की अनुमति दी जाए इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया, रेलवे को जमीन की स्थिति/ट्रेन सेवाओं की बहाली, सोशल डिस्टेंसिंग आदि को ध्यान में रखते हुए फिर से शुरू की जाने वाली सुविधा की सीमा तय करनी है। इसी को ध्यान में रखते हुए ईसीआर के धनबाद मंडल पर एक जेटीबीएस खोला गया है। इसी तरह, ईसीआर के ऊपर अन्य जेटीबीएस खोलने पर भी विचार किया जा रहा है।

रजनीश कुमार तिवारी ने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे के संजीव कुमार शर्मा के द्वारा जेटीबीएस धारकों के हित में जानकारी दी गई है आशा है जल्द ही यह प्राइवेट टिकट काउंटर शुरू हो जाएगा और सभी धारकों को इतने दिनों से बंद पड़े रहने के कारण आर्थिक नुकसान की भी धीरे-धीरे छति पूर्ति होगी, लोगों का जनजीवन सामान्य हो सकेगा इसके लिए रेलवे बोर्ड एवं रेल मंत्री का आभार उन्होंने प्रकट किया है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *