मास्क एवं सेनीटाइजर वितरण
मास्क एवं सेनीटाइजर वितरण।
पटना :- कोरोना का खतरा अभी भी टला नहीं है।कोरोना के लेकर सरकार एवं कई निजी संस्थानों ने लोगों को इससे सतर्क एवं होशियार रहने का सुझाव दिया है।इसी को ध्यान में रखते हुए परंपरा फाउंडेशन की तरफ से राजधानी पटना के कई इलाकों में संक्रमण से बचाव के लिए मास्क एवं सेनीटाइजिंग का वितरण किया गया।संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय अशोक सिंह के बेटे राजीव सिंह ने बताया कि परंपरा फाउंडेशन लोगों के बीच जन उपयोगी कार्य वर्षों से करता रहा है।कोरोना के इस काल में बहुत सारे लोग असमय काल के गाल में समा गए।कई लोग आज भी पीड़ित हैं। सरकार ने इस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क , हैंड सेनीटाइजर के साथ और कई सुझाव दिए हैं। लोगों को यह चाहिए कि इस संक्रमण से बचाव के लिए लोग बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लें। इसी क्रम में लोगों को जागृत करने और समाज के बीच ज्यादा से ज्यादा बचाव के लिए पटना के विभिन्न इलाकों में परंपरा फाउंडेशन की तरफ से मास्क हैंड सेनीटाइजर का वितरण किया गया और लोगों को यह सुझाव दिया गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा लोग करें।