Breaking Newsपटनाबिहार
सार्वजनिक स्थानों पर नहीं स्थापित होंगी मां शारदे की प्रतिमा।
सार्वजनिक स्थानों पर नहीं है स्थापित होंगी मां शारदे की प्रतिमा।
गौरीचक थाना में शांति समिति की बैठक
पटना।
गौरीचक थाना परिसर में बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। सरस्वती पूजा को लेकर आयोजित बैठक में गणमान्य व्यक्तियों के अलावा स्थानीय प्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि सरस्वती पूजा में डीजे नहीं बजेगा, पंडाल नहीं बनेंगे, सार्वजनिक स्थल पर मूर्ति नहीं बिठायी जाएगी। श्रद्धालु घर पर प्रतिमा बिठा कर पूजा कर सकेंगे।कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए मां शारदे की पूजा अर्चना करने की अपील की । थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बार प्रतिमा स्थापना और जुलूस के लिए लाइसेंस निर्गत नहीं होगा।