Breaking Newsदेशपटनाबिहारहेल्थ

ओमिक्रोन महामारी के बढ़ते संक्रमित संख्या को देख कर दाशरा ने एनएसएमसीएच में प्रदान किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर।

ओमिक्रोन महामारी के बढ़ते संक्रमित संख्या को देख कर दाशरा ने एनएसएमसीएच में प्रदान किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर।

बिहटा- वैश्विक महामारी ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर में ऑक्सीजन सिस्टम अब दम तोड़ने की कगार पर पहुंच गया है। ऐसे में सामाजिक संस्था दाशरा एवं अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर (U.S.A) ने ओमिक्रॉन मरीजों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।संस्था के संस्थापक उदय कुमार एवं महासचिव तारा उदय कुमार,प्रेसीडेंट पंकज कुमार ने बुधवार को बिहटा के अमहारा स्थित एनएसएमसीएच अस्प्ताल में ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किया ।इस मौके पर उदय कुमार ने बतलाया कि मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए संस्था के द्धारा यह किया गया है ।वही तारा उदय ने कहा कि संकट की इस घड़ी में लोगों को बेहतर से बेहतर उपचार मिले और संसाधनों की कमी न पड़े यही हमलोगों का कोशिस है।वही संस्था के पी.आर.ओ पवन सिंह मशीन को प्राप्त करते हुए कहा कि हमारी संस्था कोविड में बचाव को लेकर चौतरफ़ा प्रयास करती रही है। इस समय किसी तरह आम जन की जिंदगी बचाना और मुसीबत में लोगों की मदद करना हर संस्था का उद्देश्‍य होना चाहिए। उन्‍होंने बताया कि उनकी संस्था फ़्रंट लाइन वर्कर्स, आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी के साथ गांवों में कोरोना से लड़ाई को आगे बढ़ाएगी ।इस मौके पर प्रचार्य डॉ अरबिंद प्रसाद, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ.उदय कुमार, आदित्य शेखर, आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *