Breaking Newsपटनाबिहार
बाढ़ अनुमंडलाधिकारी ने इंटर परीक्षा केंद्रों का जायजा।

बाढ़ अनुमंडलाधिकारी ने इंटर परीक्षा केंद्रों का जायजा
बाढ़–शहर के 7 परीक्षा केंद्रों पर इन दिनों करीब 6500 छात्राओं का इंटर एग्जाम दो पारियों में चल रहा है। आज फिजिक्स का एग्जाम प्रथम पाली में संचालित होने के दौरान बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर बाढ़ के एसडीओ सुमित कुमार पहुंचे और कैंपस के भीतर जाकर परीक्षा का जायजा लिया इस दौरान एसडीओ ने छात्राओं को कदाचार मुक्त परीक्षा देने की नसीहत देते हुए पर्यवेक्षको से बातचीत की और हर हॉल में जाकर छात्राओं को बेहतर तरीके और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा देने को कहा इस दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का भी पालन करवाते हुए देखा गया। एसडीओ ने मीडिया से बात करते हुए बेहतर और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा चलने की बात कही और अभिभावकों का भी सकारात्मक सहयोग मिलने की बात कही।