पुलिस को चोरों ने ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देकर चुनौती दे दी।
पुलिस को चोरों ने ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देकर चुनौती दे दी
मधुबनी।
बेनीपट्टी थाना पुलिस को चोरों ने ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देकर चुनौती दे दी है।
बीती रात बेनीपट्टी के नंदी भौजी चौक के निकट चोरों ने दो ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात चोरी की है। चोरों ने उक्त चौक के गुड़िया ज्वेलर्स दुकान के मुख्य गेट को तोड़कर दुकान में रखे सारे जेवरात पर हाथ साफ़ कर दिया। चोरों ने उक्त चोरी की घटना इतने इत्मीनान से दिए है कि मजबूत माने जाने वाले तिजौरी को भी तोड़कर उसमें रखा सारा जेवरात गायब कर दिए। दुकानदार विजय ठाकुर ने बताया कि लग्न को देखते हुए परसों ही मधुबनी से आठ लाख के आभूषण लाये थे। दुकान में तीन से चार लाख मूल्य के जेवरात पूर्व से ही थे। चोरी की घटना से दुकानदार काफी तनाव में है। वही त्योंथ जाने वाली सड़क किनारे स्थित श्री ठाकुर ज्वेलर्स के मुख्य गेट को तोड़कर चोरो ने दूसरी घटना को अंजाम दिया है। दुकानदार रमन ठाकुर ने बताया कि दुकान से एक लाख 32 हजार नकद सहित आठ लाख के जेवरात ले गए है। जिसमे आठ किलो सिर्फ चांदी के आभूषण थे। दुकानदार ने बताया कि परसो ही वे बासोपट्टी के बंधन बैंक से नकदी कर्ज लिए थे। चोरी की सूचना पर एसएचओ अरविंद कुमार मौके पर पहुँच कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, चोरी की घटना से स्थानीय दुकानदारों में काफी रोष देखने को मिल रहा है।
आपको बता दे कि ठंड के मौसम की शुरुआत होते ही बेनीपट्टी में लगातार चोरी की घटना हो रही है। गत तीन जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने जहां बनकट्टा के ठाकुरबाड़ी मंदिर से करोड़ो मूल्य के अष्टधातु की चार मूर्तियों को चोरी कर लिया। वही उसी रात बेनीपट्टी थाना से महज आधा किमी दूर ब्लॉक रोड के ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। उक्त चोरी के बाद जनवरी महीने में ही चोरो ने बसैठ के एक स्वर्णाभूषण की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस घटनाओं के उद्भेदन नहीं होने से चोरो का मनोबल बढ़ रहा है। जिसके कारण चोरी की घटना पर लगाम नहीं लग पा रहा है।