128 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।
128 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार,प्राथमिकी दर्ज
चोरौत(सीतामढ़ी)-थाना क्षेत्र में शराब बंदी को सफल बनाने को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
ताजा मामला चोरौत-साहरघाट पथ का है।जहां थाना में पदस्थापित सअनि रामाशंकर सिंह पुलिस बल के साथ समकालीन अभियान के तहत वाहन चेकिंग कर रहे थे।
चेकिंग के क्रम मे साहरघाट की ओर से एक हीरो कंपनी की ग्लैमर मोटरसाइकिल BR06BM-3632 पर तीन व्यक्ति सबार होकर तेजी से आकर रुका, परन्तु पुलिस को देखकर गाड़ी घुमाकर भागने लगा।जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर 128 बोतल नेपाल निर्मित सौफी शराब बरामद हुआ।जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुछताछ मे पकड़ाये तस्कर की पहचान मधुबनी जिला के हरलाखी थाना क्षेत्र के कमतौल पचगछिया के जतन यादव के पुत्र कपिल कुमार यादव,पुपरी थाना क्षेत्र के बुढनद चौक के सरयुग मुखिया के पुत्र अजय कुमार,भरत दास के पुत्र देवेंद्र कुमार के रुप में हुई है।थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह ने शराब एवं मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए पकड़ाये तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।