पटनाबिहार

मीठापुर रेलवे ओवर ब्रिज के पुनपुन लेग के लिए भू अर्जन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मार्गरेखन मे 27 भू-धारियों के 77 डिसमिल जमीन का अर्जन किया गया है

मीठापुर रेलवे ओवर ब्रिज के पुनपुन लेग के लिए भू अर्जन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मार्गरेखन मे 27 भू-धारियों के 77 डिसमिल जमीन का अर्जन किया गया है जिसकी प्राक्कलित राशि 21.72 करोड़ रूपया है। इस संबंध में भू- धारियों को तीन बार नोटिस दिया गया। पहली नोटिस 4 अगस्त 2021 को, दूसरी नोटिस 24 नवंबर 2021 को एवं तीसरी नोटिस 17 दिसंबर 2021 को दिया गया।परंतु कुछलोग नोटिस नहीं लिए तथा कुछ लोग नोटिस लेकर भी भुगतान प्राप्त करने के लिए बैंक खाता आदि काग़ज़ात जमा नहीं किए। कई बार शिविर का आयोजन भी किया गया तथा अंत में 29.12.2021 को दैनिक समाचार पत्रों में भी नोटिस का प्रकाशन किया गया। परंतु लोग विरोध स्वरूप संज्ञान नहीं लिये।

फलत: विहित प्रक्रिया के तहत सभी जानकारी देने एवं अपेक्षित कार्रवाई करने के उपरांत एलाइनमेंट में आनेवाले घरों को तोड़ने की कार्रवाई आज से शुरू की गई है। भू-धारियों से वांछित कागजात प्राप्त करने के लिए आज कार्यस्थल पर कैंप भी लगाया गया जिसमें 10 आवेदन प्राप्त हुए। जिनका 3 दिनों के भीतर मुआवजा भुगतान कर दिया जाएगा।कल भी कार्यस्थल पर शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा जिन भू धारियों से वांछित कागजात प्राप्त होंगे, उन्हें मुआवजा भुगतान की कार्रवाई 3 दिन के भीतर किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि इस परियोजना के लिए भू अर्जन की कार्यवाही सर्वप्रथम वर्ष 2007-08 में शुरू हुई थी जो पूरी नहीं हो सकी। पुनः वर्ष 2012-13 में भू अर्जन शुरू हुआ, परंतु रद्द हो गया । वर्तमान में नए सिरे से भू अर्जन की कार्यवाही की जा रही है । काग़ज़ात जमा करने वाले सभी भुधारियों को 3 दिन में भुगतान करने की समुचित तैयारी की गयी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *