घर के बरामदे से विवाहिता का शव बरामद, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
घर के बरामदे से विवाहिता का शव बरामद, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
दानापुर । शनिवार को शाहपुर थाना क्षेत्र के अकलुचक में घर के बरामदे से विवाहिता का शव बरामद किया गया। मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कोमल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि नौबतपुर थाना के वीरपुर गांव के रहने वाले अनिल राय के 24 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी की शादी वर्ष 2018 में शाहपुर थाना के अकलुचक के रहने वाले रामबाबू राय के बेटे विक्की कुमार उर्फ सुधीर से हुई थी। शादी के बाद कोमल का एक 3 वर्ष का बेटा लड्डू है। मृतक कोमल के परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही कोमल के ससुराल वालों द्वारा दहेज के रूप में सोने की चेन सहित नगद रुपए की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के ससुराल पहुंचने पर देखा कि ससुराल के आगे का दरवाजा पर ताला लटका है। इस मामले को लेकर दानापुर ए एस पी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का। कोमल के परिजनों द्वारा दहेज हत्या की बात कही जा रही है इस मामले में परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर ही पुलिस कार्रवाई करेगी।