
बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर
बैठक
पटना :- बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्थानीय समाजसेवी एवं कला प्रेमियों के साथ एक महती बैठक आयोजित की गई।इस कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ जनार्दन प्रसाद वर्मा चिकित्सक डॉक्टर सत्यपाल कुमार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्थानीय समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी प्रोफेसर साधु शरण सिंह सुमन शंभू नारायण सिंह सत्यनारायण प्रसाद अशोक चंद्रवंशी सुधीर कुमार गुलशन सहित दर्जनों लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए।इसमे आगामी 26 जनवरी कार्यक्रम को लेकर घंटों चर्चा परिचर्चा का दौर चला जिसमें यह निर्णय लिया गया कि इस बार कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कोई ऐसा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग टूटने की बात हो लिहाजा कई प्रकार के प्रतियोगिता और खेलकूद कार्यक्रमों को भी लिस्ट से बाहर किया गया हालांकि बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान के मुख्य कार्यक्रम के समय कोविड-19 का गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए कुछ झांकियां और कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है लेकिन प्रशासन पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कार्यक्रम को अंजाम तक पहुंचाने की बात कही है।