Breaking Newsदेशपटनाबिहार

बेलगाम ट्रक ने तीन को रौंदा, मौके पर दो की मौत,तीसरे की हालत गंभीर ,पटना रेफर

बेलगाम ट्रक ने तीन को रौंदा, मौके पर दो की मौत,तीसरे की हालत गंभीर ,पटना रेफर

पटना बिहटा-मनेर NH30 मुख्य मार्ग के गोकुलपुर गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन युवकों को रौंद डाला। इस घटना में दो युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी।जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर भागने लगा जहां पुलिस ने पीछा कर ट्रक को थाने के समीप से पकड़ा और थाने ले आकर आगे की करवाई में जुट गई है।मृतकों की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के मीराचक मोहल्ला निवासी कमलेश महतो के 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार (दसवीं कक्षा का छात्र ) चार हजार मुहल्ला निवासी रामकेवल पण्डित के 21 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार उर्फ अमित कुमार बीए पाट टू का छात्र,जबकि घायल मीरा चक निवासी कमलेश शर्मा 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार दसवीं कक्षा का छात्र था । इधर दो की मौत के बाद
मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।मौके पर बिहटा पुलिस ने पंहुच शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक को छोड़ भाग निकलने में सफल हो गया ।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग रोते-बिलखते बिहटा थाना पहुंचे जहां। मौके पर पंहुचे ग्रामीणो ने रोते-बिलखते परिजनों को सांत्वना दे रहे थे।।घटना के संबंध बताया जाता है कि तीनों दोस्त एक साथ मकर सक्रांति के दिन भोजपुर जिले के कोईलवर से मेला देख कर अपने घर मनेर को लौट रहे थे।जहाँ मनेर के तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने तीनों युवकों को रौंद डाला इस घटनाक्रम में दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां मौजूद स्थानीय एवं पुलिस की मदद से इलाज के लिए भर्ती कराया गया।यहाँ चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मनेर निवासी सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद एवं वार्ड पार्षद अनमोल बजाज मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे जहां पर उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें संतावना दिया और हर संभव मदद करने की बात कही ।मृतक अंकित कुमार दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा भाई था।जो दसवीं कक्षा में पढ़ाई करता था।वही आकश कुमार दो भाई व दो बहन में सबसे छोटा भाई था और दसवीं कक्षा में पढ़ाई करता था।साथ ही संजीत कुमार उर्फ अमित चार भाइयों में छोट था और बीए पार्ट टू के छात्र था।थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि एक एक ट्रक ने तीन युवकों को रौंद डाला है।जिसमे दो लोगो की मौत हुई है।जबकि एक घायल हैं।शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।साथ हीं ट्रक एवं चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर चालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *