पूर्व सांसद रंजन प्रसाद यादव की घर वापसी : राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’
Patna :- जनता दल (यू0) के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह् सांसद राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ ने आज पूर्व सांसद श्री रंजन प्रसाद यादव को वर्चुअल माध्यम से आज पार्टी की सदस्यता दिलाकर घर वापसी कराई।
ज्ञातव्य हो कि सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल के तहत जनता दल (यू0) मुख्यालय में सभी प्रकार के कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। जिसके कारण उक्त कार्यक्रम को वर्चुअल तरीके से संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह् सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ ने घर वापसी करने पर पूर्व सांसद श्री रंजन यादव और उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत करते हुये कहा कि श्री रंजन प्रसाद यादव जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी में अपनी आस्था व्यक्त कर घर वापसी की इसके लिए इन्हें बधाई और शुभकामना। जदयू श्री यादव के लिए कोई नई जगह नहीं है बल्कि इनका पुराना घर है और इनके घर वापसी से संगठन तथा पार्टी को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के सपनों को पूरा करने में दिन-रात लगे हैं। उन्होंने बिहार के पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया। माननीय मुख्यमंत्री जी का बिहार की सेवा करना एक मात्र धर्म हैं और इसी का नतीजा है कि आज बिहार विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है।
उक्त आषय की जानकारी मुख्यालय महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह ने प्रेस-विज्ञप्ति के माध्यम से दी।