प्रधानमंत्री,गृह मंत्री होश में आओ से गूंजा लालगंज,किसानों ने निकाला जुलूस।
प्रधानमंत्री,गृह मंत्री होश में आओ से गूंजा लालगंज,किसानों ने निकाला जुलूस
अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा
के आह्वान पर किसानों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
हाजीपुर(वैशाली)अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा नई दिल्ली के आह्वान पर प्रखंड कमेटी लालगंज के तत्वाधान में लाल सितारा जनता मार्केट से किसानों ने जबरदस्त जुलूस निकाला।यह जुलूस तीनपुलवा चौक होते हुए लालगंज मुजफ्फरपुर रोड में पहुंच कर प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री का पुतला दहन किया।जुलूस के दौरान किसान नेता,कार्यकर्ताओं ने इंकलाब जिंदाबाद,प्रधानमंत्री होश में आओ, गृहमंत्री होश में आओ,किसानों से वादाखिलाफी नहीं चलेगी,किसान संगठन से केंद्र सरकार की हुई वार्ता को अविलंब लागू करो,एमएसपी तय करने के लिए कमेटी का गठन अविलंब करो,बिजली बिल अधिनियम 2020-2021 अविलंब वापस लो, आंदोलन के दौरान शहीद हुए करीब 700 से ऊपर किसानों के परिजनों को मुआवजा दो,देशभर के आंदोलनकारी किसानों पर विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा रेल मंत्रालय द्वारा किए गए मुकदमा अविलंब वापस लो आदि गगनभेदी नारा लगा रहे थे।इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता त्रिभुवन राय ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान यह पूंजी परस्त सरकार आंदोलनकारी,नेताओं के साथ वार्ता कर जो एग्रीमेंट किया उसे आज तक लागू नहीं किया और किसानों को धोखा दिया है।जिसे भारत के किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे। पेगासस के जरिए आम लोगों के निजता का हनन केंद्र सरकार कर रही है।जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेगासस कांड करके देशद्रोही काम को अंजाम दिया है।हम इस की तीव्र निंदा करते हैं।सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता डॉक्टर राजेंद्र शर्मा ने कहा कि भारत सरकार बिजली बिल 2020-21 वापस लेने किसानों,शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजा देने, देशभर के किसानों पर विभिन्न राज्य सरकारों,रेल विभागों द्वारा किए गए मुकदमा वापस लेने,एमएसवी पर कमेटी बनाने एवं उस कमेटी में किसान नेताओं को शामिल करने आदि मांगों पर एग्रीमेंट किया था।जिसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। इसके लिए भारत सरकार के प्रधानमंत्री,गृह मंत्री एवं कृषि मंत्री जिम्मेवार हैं।हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारत सरकार के द्वारा हुए एग्रीमेंट को अविलंब लागू करें अन्यथा आंदोलन का धार बढ़ता ही जाएगा।सभा को डॉक्टर नटवरलाल,संजीव तिवारी, मिस्टर पासवान,लालू कुमार,मोहम्मद अलाउद्दीन,मणिकांत कुमार,महेश महतो,जयप्रकाश तिवारी,सोनू कुमार मोहम्मद रुस्तम,पिंटू कुमार,जगन्नाथ दास,बेचन दास,किसान नेता रामेश्वर ठाकुर,सुरेंद्र राम आदि ने संबोधित किया।