विश्वनाथ राम ने जन्दाहा थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया,लोगों ने दी बधाई।
हाजीपुर(वैशाली)जिले के महुआ अंचल में पदस्थापित सर्किल इंस्पेक्टर विश्वनाथ राम के जंदाहा थाना अध्यक्ष के रूप में स्थानांतरित होने के बाद सोमवार को जंदाहा थाना में योगदान के लिए पहुंचने पर उन्हें थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों तथा अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।थाना अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद जंदाहा थाना के निवर्तमान थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अजय कुमार ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया।कार्यभार संभालने के बाद उनसे मीडीया द्वारा पूछे जाने पर कि आपकी क्या प्राथमिकता होगी।इस पर उन्होंने कहा कि मेरी सबसे मुख्य प्राथमिकता जनता की सेवा करना तथा जनता का सुरक्षा करना होगा।मौके पर सब इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह,सुबोध कुमार सिंह,पूर्व मुखिया त्रिवेणी कुमार चौधरी,प्रेमनाथ राय,मोहम्मद इंतखाब, आलम,मोहम्मद रशीद,राजू कुमार यादव,राम सुंदर राम,शिव शंकर राम,राम नरेश दास,डॉक्टर गजेंद्र कुमार,उपेन्द्र कुमार भारती,मोहन कुमार,बसंत राम,सुशील कुमार,मुकेश कुमार रजक आदि सहित अन्य ने भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया।