आवास योजना में नाम काटने के विरोध पर प्रदर्शन।

आवास योजना में नाम काटने के विरोध पर प्रदर्शन
दानापुर।
प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम काटने के विरोध में सोमवार को लाभुकों ने प्रखंड परिसर में प्रदर्शन किया।लाभुकों ने बीडीओ,पंचायत के मुखिया व आवास सहायक के विरूद्ध जमकर नारेबाजी किया। आक्रोशित लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में सैकड़ो लाभुकों का नाम था। लेकिन चुनाव के बाद मुखिया व आवास सहायक द्वारा एक साजिश के तहत नाम को काट दिया गया।जब इसकी शिकायत मुखिया से किया गया तो उन्होंने एक नहीं सूनी। सूची से वंचितों ने बताया कि सूची से जान – बुझकर नाम कटा गया है।पीडित राजेश्वर राय,अर्जुन राय,सूपन राय,रंजु कुमार,हरेन्द्र प्रसाद,दशरथ प्रसाद आदि ने बताया कि पुरानी पानापुर पंचायत के अधिकांश वार्ड के लोगों को जान-बुझकर सूची से नाम काटा गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत में बिना राशि लिये आवास योजना का लाभ नहीं मिलता है।वहीं इस संबंध में बीडीओ राद्यवेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस विषय पर ज्यादा जानकारी नहीं है।सूची आने के बाद ही साफ होगा कि किनका – किनका नाम कटा हुआ है। इसकी जांच करायी जायेगी एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
प्रशासन ने दो थाना में जब्त शराब को किया विनष्ट
दानापुर । दानापुर व रूपसपुर थाना में जब्त देसी व विदेशी को आज विनष्ट किया गया । दानापुर थाना में 961 लीटर देसी व विदेशी शराब तथा रूपसपुर थाना में 389 लीटर देसी शराब को विनष्ट किया गया ।