दानापुर अस्पताल के गंदगी लाल कोठी नाला में बहाया, मोहल्ले के लोगो आक्रोशित
दानापुर।
दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से शौच व गंदगी लाल कोठी के नाला में बहाये जाने पर मोहल्ले के लोगों में आक्रोश है. मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत वार्ड पार्षद सबा फिरोज से की. शिकायत मिलने पर पार्षद सबा फिरोज ने अस्पताल के उपाधीक्षक से इसकी शिकायत की और नाला में शौच व गंदगी गिरने पर रोक लगाने की मांग की।पार्षद प्रतिनिधि मो परवेज व सलीम तरबेज उर्फ चंदू ने बताया कि अस्पताल परिसर में नया भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है. मजदूरों द्वारा अस्पताल परिसर में अस्थायी शौचालय निर्माण कर शौच को लाल कोठी नाला में बहाया जा रहा है. शौच नाला में बहाये जाने से बदबू से लोगों को जीन मुहाल हो गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल के उपाधीक्षक डा अवधेश कुमार ने आश्वासन दिया है कि शौचालय को बंद कराया दिया जायेगा।