![](https://biharjanmat.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220130-WA0020-780x470.jpg)
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर युवक की कमर टूटी
पटना।
न्यू बाईपास रोड में बेउर थाना अंतर्गत तेज प्रताप नगर के सामने रविवार की देर शाम तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार धक्का मार दिया। दुर्घटना में युवक बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर तड़पने लगा। हादसे को देख स्थानीय लोग दौड़े और ट्रक को घेर लिया। लोगों की सूचना पर पहुंची बेउर थाना पुलिस ने जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। थाना पुलिस के मुताबिक युवक का नाम पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना में उसकी कमर टूट गई है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ करने का असफल प्रयास भी किया जिसे मौके पर मौजूद पुलिस ने विफल कर दिया। बेउर थाना पुलिस से सूचना मिलने पर ट्रैफिक थाना की पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है।