खेत में छिपाकर रखे गए शराब बनाने का उपकरण बरामद।
बिक्रम।
रानीतालाब थाना क्षेत्र के चिहुंटा गांव में किसान जब अपने खेत में घूमने निकले तो उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं था।उन्होंने देखा कि खेत में कई जगह गड्ढे किए गए हैं और उसमें शराब बनाने के उपकण ,बर्तन आदि छिपा कर रखे गए हैं।गांव के ही किसान सह सामाजिक कार्यकर्ता श्यामकिशोर शर्मा ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी।किसान श्यामकिशोर ने बताया कि पुलिस के आने के बाद खेत से देशी शराब बनाने के उपकरण को बरामद किए गए हैं।वहीं जब टोले में पुलिस की छापेमारी ग्रामीणों के देखरेख में की गई तो लगभग प्रत्येक घर में शराब की भट्ठी पाई गई।पुलिस ने उन्हें ध्वस्त कर दिया है।सामाजिक कार्यकर्ता श्यामकिशोर ने असंतोष जाहिर करते हुए कहा है कि घरों से भट्ठियाँ ध्वस्त की गई परंतु किसी पर कार्रवाई नहीं की गई।वहीं उक्त संबंध में थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि उक्त गांव में पिछले दो दिनों से लगातार छापेमारी हो रही थी। ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी पर पूरी टीम के साथ छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान लगभग 600 लीटर कच्चा माल को बर्बाद किया गया।वहीं घरों एवं खेत से उपकरण भी बरामद किए गए हैं।जिन लोगों के यहां से सामग्रियाँ बरामद हुई हैं उनपर कार्रवाई की जाएगी।