Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार
एक महिला समेत पांच लोग 15 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार।

एक महिला समेत पांच लोग 15 पुड़िया स्मैक के गिरफ्तार
नौबतपुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के शोहरा गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला समेत पांच लोगों को 15 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गिरफ्तार चंचला देवी शोहरा पति अविनाश कुमार,बिट्टू कुमार,दीपू कुमार,संजीत कुमार तिलकपुरा और बिट्टू कुमार शोहरा शामिल है। गिरफ्तार महिला का पति अविनाश कुमार भी स्मैक बेचने के आरोप में बिहटा थाना से गिरफ्तार हुआ था जो जेल में है,उसके बाद से पत्नी इस धंधे को चला रही थी।गिरफ्तार सभी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में भेज दिया गया है।