बाइक सवार बदमाशों ने महिला से बैग छीना
दानापुर।
दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड में सरेशाम बाइक सवार बदमाशों ने महिला से दस हजार रूपये व एक मोबाइल रखा हुआ बैग छीन कर फरार हो गया. इस संबंध में संगीता कुमारी ने स्थानीय थाना में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में संगीता ने बताया है कि गोला रोड से ई रिक्शा पर सवार होकर अपने पति के साथ चित्रकूट नगर गुलडाक स्थान जा रही थी. इसी दौरान दुर्गा मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने हाथ से बैग छीनकर फरार हो गया. जब मेरे पति हल्ला किया तो बाइक सवार बदमाशों ने तेज गति से फरार हो गया. बैग में करीब दस हजार नगद रूपये व एक मोबाइल फोन के साथ मेरे पति का चश्मा भी था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है।