कोढा गैंग के बदमाशों ने एक व्यक्ति से झोली में रखा 1 लाख 98 हज़ार छीना
कोढा गैंग के बदमाशों ने एक व्यक्ति से झोली में रखा 1 लाख 98 हज़ार छीना
पटना : खगौल बुधवार को दिनदहाड़े रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोड़ के पास बैंक से 1 लाख 98 हज़ार रूपये निकालकर घर जा रहे लगभग 60 वर्षीय व्यक्ति से एक बाइक पर 2 सवार बदमाशों ने पीड़ित व्यक्ति के हाथों से रूपये रखा झोली छिनकर फरार हो गये। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने खगौल थाना में सूचना देकर बदमाशो के खिलाफ मदद की गुहार लगाइ है। मिली जानकारी के अनुसार खगौल थाना क्षेत्र के रामपुर गरीखाना निवासी लाल बाबू चौधरी बुधवार के दिन 11:00 बजे के आसपास मोती चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 1 लाख 98 हज़ार निकाल कर रेलवे स्टेशन होते हुए अपने घर रामपुर के तरफ लौट रहे थे। वही बैंक के पास से ही मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश पीछा करते हुए खगौल के बालिगा उच्च विद्यालय के आगे स्टेशन के दक्षिण छोर पर पहुंचे। पीड़ित व्यक्ति को अकेला देखते हुए दोनों बदमाशों ने मोटरसाइकिल से तेज गति में आकर पीछे से उस व्यक्ति को धक्का देकर जमीन पर गिराया और उसके हाथों से उसका झोला लेकर रेलवे स्कूल की तरफ तेज गति में फरार हो गया। वहीं इस घटना के बाद पीड़ित पीड़ित व्यक्ति का रो रो कर बुरा हाल था और उसकी तबीयत भी खराब हो रही थी। खगौल थाना प्रभारी मुकेश कुमार मुकेश ने बतया कि
यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है। जहां तक लगता है यह कोढा गैंग के बदमाशों मैं इस घटना को अंजाम दिया है। जल्द से जल्द बदमाशों को पुलिस अपनी गिरफ्त में ले लेगी।