पीएचसी कार्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
अरवल :- सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के सोनभद्र पीएचई कार्यालय में बुधवार को समारोह आयोजित कर कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज लेने वाले प्रतिभागियों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आकांक्षा चौधरी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। बताते चलें कि जिला अधिकारी सुश्री जे प्रदर्शनी के आदेश के आलोक में प्रत्येक सप्ताह में रेंडम तरीके चुनाव करते हुए 11 लोगों को पुरस्कार देने के लिए चुना जाता है यह व्यवस्था रैंडम तरीके से किया जाता है । जिसमें एक प्रतिभागी को बंपर इनाम दिया जाएगा। सोनभद्र पीएचसी में यह पांचवा सप्ताह है जहां बुधवार को समारोह आयोजित करते हुए सभी कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज लेने वाले प्रतिभागियों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आकांक्षा चौधरी के द्वारा पुरस्कृत किया गया जिसमें बंपर इनाम पाने वाले में सुप्रिया कुमारी सामान्य पुरस्कार पाने वाले में रेखा देवी ,रमेश सिंह ,मुकेश कुमार ,अकलू दास, निभा कुमारी ,नवल किशोर सिंह, सोनिया देवी, ललन दास, पूनम कुमारी ,विष्णु देव दास शामिल है ।इस मौके पर डॉक्टर नीरज कुमार फार्मासिस्ट संजय द्विवेदी केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक जय किशोर उपाध्याय बीसीएम संतोष कुमार एवं काफी संख्या में मेडिकल टीम के लोग उपस्थित रहे।