

जिला जनसंपर्क कार्यालय के प्रधान लिपिक श्री वीरेंद्र कुमार सिंह 35 वर्ष की सेवा करने के उपरांत आज सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर कार्यालय में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार सहित अन्य कर्मियों ने श्री कुमार को कर्तव्यनिष्ठ, जवाबदेह एवं अनुशासित कर्मी बताते हुए उनके समर्पण एवं निष्ठा की सराहना की । मौके पर कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें अंगवस्त्र, फूल माला तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा उनके स्वस्थ ,सुखी एवं शांतिप्रिय जीवन की कामना की गई। श्री बीरेंद्र कुमार ने भी अधिकारी एवं कर्मी के सहयोग प्रेम एवं स्नेह को अद्वितीय बताया ।