Breaking Newsदेशपटनाबिहार

इंटरमीडिएट परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर सहित कई अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया ।

इंटरमीडिएट परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर सहित कई अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया । उन्होंने केंद्र पर शांति व्यवस्था तथा कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु सीसीटीवी, वीडियोग्राफी तथा वीक्षक द्वारा किए जा रहे वीक्षण कार्य का जायजा लिया तथा फीडबैक प्राप्त किया। बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में 1300 परीक्षार्थी हैं।

विदित हो कि इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2022 का आयोजन 1 फरवरी से 14 फरवरी तक निर्धारित है। इस परीक्षा में जिला अंतर्गत 84 केंद्रों पर 78961 परीक्षार्थी है। जिसमें छात्रों की संख्या 40791 तथा छात्राओं की संख्या 38170 है विज्ञान संकाय में 38610 कला संकाय में 33527 वाणिज्य में 6715, VOC मे 109 परीक्षार्थी हैं। पटना सदर अनुमंडल में 41653 परीक्षार्थी पटना सिटी अनुमंडल में 11178 दानापुर अनुमंडल में 10164, बाढ़ अनुमंडल में 7019 मसौढ़ी अनुमंडल में 4873 पालीगंज अनुमंडल में 4074 परीक्षार्थी हैं।

कुल 84 केंद्रों में 42 केंद्र छात्र के लिए तथा 42 केंद्र छात्रा के लिए है । पटना सदर अंतर्गत 40 केंद्र, पटना सिटी अंतर्गत 14 केंद्र, दानापुर अनुमंडल अंतर्गत 12 केंद्र ,बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत 7 केंद्र, मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत 5 केंद्र ,,पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत 6 केंद्र हैं।

इस परीक्षा में 4162 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है जिसमें 1832 महिला शिक्षक तथा 2330 पुरूष शिक्षक हैं।

इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के लिए 4 परीक्षा केंद्रों को आदर्श केंद्र के रूप में चयनित किया गया है जिसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, जेडी विमेंस कॉलेज बेली रोड पटना ,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *