Breaking Newsदेशपटनाबिहारराजनीति
नहीं दिखा डबल ईंजन की सरकार -नहीं मिला बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और न विशेष पैकेज — बिहार के लिए अब तक का सबसे उपेक्षित बजट
पटना :- राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने केन्द्रित बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नहीं दिखाई पड़ा बिहार में डबल ईंजन की सरकार। बिहार को न विशेष राज्य का दर्जा मिला और न विशेष पैकेज ,बल्की सामान्य हिस्सेदारी भी नहीं मिला । स्वतंत्र भारत के इतिहास में बिहार के लिए इतना उपेक्षित बजट कभी नहीं आया था ।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि यैसे भी बजट में केवल जुमलेबाजी है। बेरोजगारी दूर करने के बजाय बेरोजगारी में भारी बढोत्तरी हो जायेगी। महंगाई घटने के बजाय और भी बढेगी। स्वास्थ्य और शिक्षा को नजरअंदाज कर दिया गया है। इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बजट से अमीरी और गरीबी के बीच फासला काफी बढ जायेगा । विकसित राज्यों में विकास की गति तो बढेगी पर बिहार जैसे राज्य और भी ज्यादा पिछड़ जायेंगे ।