सारण: मशरक में संदिग्ध हालात में नंगे युवक का शव बरामद, नहीं हुई शव की पहचान

सारण :- सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में खेतों के बीच संदिग्ध हालात में एक शख्स का नंगे हालत में शव बरामद किया गया। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक नंगे हालत में खेतों के बीच पड़ा हुआ था। वहीं उसका पैंट बगल में पड़ा हुआ था। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक को खेतों के बीचों बीच नंगे हालत में देखा गया तों वह मृत पाया गया। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के करीब है और देखने में मजदूर लग रहा है।
हालांकि आस पास के इलाकों के ग्रामीणो ने पहुंच पहचान करने की कोशिश की पर मृतक की पहचान नहीं हो पाई। वही मौके वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रौशन कुमार सिंह उर्फ मुखिया ने बताया कि खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा कि उक्त युवक नंगें हालत में पड़ा हुआ है। वही कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक बीते कुछ दिनों से सड़कों पर भटक रहा था। वही उसकी हालत देखने से लगा कि खेतों में लगे पानी में शौच कर पानी के लिए गया होगा और वही पर उसकी मौत हो गई हो। हालांकि मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शख्स कि पहचान की कोशिश की जा रही है।