पटना में दिनदहाड़े एक लाख 10 हजार की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम; CCTV खंगाल रही पुलिस
राजधानी पटना में बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े लूट पाट की घटना को बड़ी ही आसानी से अंजाम देकर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे है। ताजा मामला पटना के दानापुर का है। जहां दानापुर थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के पास दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक सवार पूर्व सैनिक के बेटी से एक लाख दस हजार रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। इस दौरान बाइक से गिरने से युवती जख्मी हो गई है। उसे इलाज के लिए सगुना मोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वही, इस संबंध में मुबारकपुर निवासी व पूर्व सैनिक शंभुनाथ ने स्थानीय थाना में बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में पूर्व सैनिक शंभु नाथ ने बताया कि अपनी पुत्री संगीता कुमारी के साथ बाइक से कैंट रोड स्थित एसबीआई बैंक शाखा से वो एक लाख दस हजार रुपये निकाल कर थैला में रखकर बेटी के साथ ए मुथूट फाइनेंस में पैसा जमा कराने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछा करते हुए केंद्रीय विद्यालय के पास रुपये भरा थैला छीन लिया।
इस दौरान मेरी बाइक असंतुलित हो गई और बेटी बाइक से गिर गई और जख्मी हो गई। बदमाश रुपयों से भरा थैला लेकर हाथीखाना – मैनपुरा की ओर तेज गति से फरार हो गए। पीड़िता का कहना है कि रुपयों से भरे बैग में मेरी बेटी के महत्वपूर्ण कागजात भी थे। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहे हैं ताकि बाइक सवार बदमाशों का पहचान की जा सके।