PATNA: पूरी रथ यात्रा में चोरी किए गए 30 मोबाइल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

पटना :- जगन्नाथ पूरी रथ यात्रा में भीड़ में घुस मुंबई के चोरो ने यात्रा में शामिल दर्जनों श्रद्धालुओं के मोबाईल की चोरी कर फरार हुए थे। इस पुरे मामले की जानकारी देते हुए पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया की रेल पुलिस के द्वारा गया जंक्शन से दो संदिग्ध लोगों पुलिस को देख भागने के क्रम में नंदन कानन ट्रेन के जेनरल बोगी से गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने तलाशी के क्रम में लगभग 30 मोबाईल को एक काले रंग के पिट्ठू बैग से बरामद किया है।
वही, पुलिस की पूछताछ में बताया पकड़ में आये दोनों शातिर मोबाईल चोरो ने बताया की ये मुंबई के रहने वाले दोनो युवक सूरज कुमार सरोज और प्रमोद यादव है। जो घूम घूम कर अन्य राज्यों में त्योहारों के समय भीड़ में शामिल होकर मोबाइल की चोरी किया करते है। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने कहा की ये दोनों अपराधकर्मी 20 तारीख को पूरी के जगन्ननाथ रथ यात्रा में शामिल होकर श्रद्धालुओं के दर्जनों मोबाईल की चोरी कर वापसी मुंबई जाने के फिराक में थे। जिसे गया जंक्शन पर नंदन कानन ट्रेन के जेनरल बोगी से भागने के दौरान गिरफ्तार किया गया है
दरअसल, ये शातिर जेनरल बोगी में सवार होकर पूरी से मुग़ल सराय के बाद गया पहुंचे थे। जहाँ से ये दोनों 30 चोरी के महंगे मोबाईल को लेकर मुंबई जाने के फिराक में थे। फिलहाल रेल पुलिस इस गिरोह से पूछताछ कर आगे की जानकारी इकट्ठा करने में जुटे है। वहीं रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया कि बरामद दो एप्पल मोबाइल समेत कुल 30 मोबाइल की कीमत 8 लाख के आसपास की है। रेल पुलिस, उड़ीसा पुलिस से संपर्क कर ऑपरेशन खुशी के तहत मोबाइल को लौटाया जायगा। फिलहाल रेल पुलिस गिरफ्तार शातिर से पूछताछ कर रही है। मुंबई पुलिस से संपर्क कर आपराधिक रिकार्ड को खंगालने में जुटी है। उसके बाद रिमांड पर लेकर आगे की करवाई की जाएगी।