अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ खड़गपुर झील।
झील की प्राकृतिक वादियों में एसएसबी के जवानों एवम एबीवीपी ने पूरे भाव से किया योग।

हवेली खड़गपुर : 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हवेली खड़गपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न संस्थाओं विद्यालयों में योग, आसन प्राणायाम सहित योगाभ्यास किया गया। खड़गपुर झील पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हवेली खड़गपुर नगर इकाई की ओर से प्राकृतिक छटाओं से आच्छादित सुरम्य पहाड़ी और झील की नैसर्गिक वादियों के बीच योगासन और प्राणायाम किया।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक यादव, अंकित जयसवाल, प्रांत सोशल मीडिया सहसंयोजक सत्यम कुमार निराला, राजीव नयन, नीतीश मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। सशस्त्र सीमा बल की 16वीं वाहिनी एफ कम्पनी की ओर से खड़गपुर झील की सुरम्य वादियों में एसएसबी जवानों ने योगाभ्यास किया। नगर क्षेत्र के हरि सिंह महाविद्यालय में एनएसएस की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रशिक्षु रौशन कुमार ने योगाभ्यास कराया।
इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वजीत पाल, प्रदीप मिश्रा, राजा सिंह, आकाश आदि समेत अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद थे।वहीं नगर क्षेत्र के पुरानी चौक स्थित बनारसी देवी टिबड़ेवाल सरस्वती शिशु मंदिर में योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं एचएस कॉलेज में पतंजलि आरोग्य केंद्र और योगा ग्रुप के द्वारा योगाभ्यास किया गया। इस दौरान संतोष केशरी, संजय केशरी, पवन कुमार, विश्वनाथ केशरी, विद्युत, काशी, चंदन, कृष्णा, मनोज गोस्वामी आदि मौजूद थे। वहीं झील पथ स्थित सुभाष चंद्र कादम्बरी साहा सरस्वती विद्या मंदिर में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मनोज खिरहरी