बेगूसराय में गंगा नदी में डूबने से छात्र की मौत; स्थानीय गोताखोरों ने निकाला शव
बेगूसराय :- बेगूसराय में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबने से दसवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। घटना चकिया थाना क्षेत्र के सुप्रसिद्ध सिमरिया गंगा तट स्थित रामघाट पर गुरुवार की दोपहर घटी है। मृतक की पहचान पटना जिले के पंडारक निवासी संजय कुमार के पुत्र आयुष आनंद (15) के रूप में हुई है। आयुष के पिता संजय बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी में कार्यरत हैं।
जानकारी के अनुसार आयुष अपने माता पिता के साथ सिमरिया गंगा तट पर गंगा स्नान के लिए गया था। स्नान के दौरान आयुष आनंद का पैर गहरे दलदल में फंस गया और वह गंगा नदी में डूब गया। जब तक माता पिता कुछ भी समझते और लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे तब-तक उसकी मौत हो गई थी। हालांकि सिमरिया गंगा घाट पर तैनात स्थानीय गोताखोरों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद उसका शव गंगा नदी से खोजकर बरामद कर लिया।
घटना की सूचना पाकर चकिया थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। घर के एकलौते चिराग की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है।