प्रदेश मीडिया पेनेलिस्ट डॉ प्रीति शेखर बनीं लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय की प्रभारी ।
भाजपा ने प्रदेश के अपने मीडिया सेल के चर्चित चेहरों को दी अलग - अलग लोकसभा सीट की जम्मेदारी।
कुणाल भगत की रिपोर्ट –
– बेगूसराय क्षेत्र में लोगों को बताएँगी मोदी गारंटी के फायदे ।
– उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह बिहार में सर्वाधिक मतों से जीतकर लोकसभा पहुँचेंगे ।
बिहार में लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव में जीत सुनिश्चित करने एवं अबकी बार 400 पार के संकल्प को सिद्धि तक पहुँचाने के लिए भाजपा ने प्रदेश के अपने मीडिया सेल के चर्चित चेहरों को अलग – अलग लोकसभा सीट की जम्मेदारी दी है । बिहार भाजपा की आवाज़ को दमदार तरीक़े से लोगों तक पहुँचानेवाली प्रदेश मीडिया पेनेलिस्ट डॉ प्रीति शेखर को फायर ब्रांड नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय का प्रभारी बनाया गया है ।
भाजपा नेत्री एवं प्रदेश मीडिया पेनेलिस्ट डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि पार्टी के भरोसे एवं उम्मीदों की जीत होगी एवं दादा गिरिराज सिंह बिहार में सर्वाधिक मतों से जीतकर लोकसभा पहुँचेंगे । उन्होंने कहा कि वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगी एवं पूरे बेगूसराय क्षेत्र में लोगों को मोदी गारंटी के फायदे बताएँगी ।
वहीं इस खास अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडे,अभय वर्मन, हरिवंश मनी सिंह, नरेश मिश्रा, नभय चौधरी, जिला महामंत्री सोनू घोष, अभय वर्मन,मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,विजय कुशवाहा, दिलीप निराला,मनीष दास,आरती यादव,चन्दन पांडे, अमरदीप साह, स्वेता सिंह, रूबी दास, अनामिका ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी, पंकज गुप्ता, आशीष सिंह, प्रतीक आनंद, मनीष मिश्रा, सूरज शर्मा समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने डॉ प्रीति शेखर को बधाई दी ।