Breaking NewsGoverrmenceजमुईबिहारराजनीति

जमुई से लोजपा (आर) ने अरुण भारती को दिया चुनावी सिंबल ।

शत प्रतिशत सही साबित हुई बिहार जनमत की खबर ।

राजीव रंजन की रिपोर्ट –

– चिराग पासवान ने कहा अरुण भारती उनसे बेहतर सांसद साबित होंगे ।
– अरुण भारती ने कहा कि वो स्व० रामविलास पासवान के पद चिन्हों पर आगे बढ़ते रहेंगे ।

– आज जमुई लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन भरेंगे अरुण भारती ।
– बाकी तीन सीटों पर भी जल्द होगा ऐलान ।

रविवार को जहां बिहार एनडीए गठबंधन की दो सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी और जेडीयू ने जहां लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी तो वहीं अब बिहार एनडीए गठबंधन की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी चुनावी सिंबल बांटना शुरू कर दिया दिया । बिहार जनमत द्वारा सूत्रों के हवाले से दी गई खबर बिल्कुल सही साबित हुई और चिराग पासवान ने जमुई लोकसभा सीट से अरुण भारती को चुनावी सिंबल दे दिया । ज्ञात हो कि चिराग पासवान पहले से ही हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं यही वजह है कि उन्होंने जमुई के चुनावी मैदान में अपने जीजा यानी अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया है । अरुण भारती आज ही चुनाव के लिए अपना नामांकन करेंगे ।

वहीं अरुण भारती ने पार्टी और चिराग पासवान का आभार व्यक्त करते हुए कहा जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मुझे पार्टी का सिंबल प्रदान किया गया है और उन्होंने कहा कि वो रामविलास पासवान द्वारा दिखाए गये पद चिह्नों पर आगे बढ़ेंगे और चिराग पासवान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए अबकी बार 400 पार के लिए अपना योगदान देंगे । उन्होंने कहा कि वे जमुई लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और उन्हें पूर्ण भरोसा है कि जमुई लोकसभा की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद जरूर देगी । जमुई लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में होना है मतदान ।

वहीं चिराग पासवान ने अरुण भारती का परिचय जनता से करते हुए कहा कि करते कि अरुण भारती उनसे बेहतर काम करके दिखाएंगे और उनसे बेहतर सांसद और बेटा बनकर दिखाएंगे । वहीं चिराग ने यह कहा कि बतोर सांसद उन्होंने जमुई लोकसभा क्षेत्र के लिए अपना पूरा समर्पण दिया लेकिन पिछले कुछ सालों में परिवार और राजनीति की बड़ी जिम्मेदारियां के कारण वो जमुई लोकसभा क्षेत्र के लिए अपना उतना समय नहीं दे पाए जितना वो देना चाहते थे , वहीं उन्होंने जनता से यह वादा किया कि अरुण भारती पूरे समर्पण के साथ जमुई लोकसभा क्षेत्र की जनता का सेवा करेंगे ।

वही अब सूत्रों के हवाले से अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस लोकसभा सीट को लेकर आपसी कुछ समझोता कर सकते हैं । तो वहीं प्रेस से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि उन्होंने हमेशा पशुपति कुमार पारस के निर्णय को अपने सर-आंखों पर रखा है । पार्टी जो भी निर्णय लेगी वो हर एक कार्यकर्ता स्वीकार करेंगे ।

अब यह देखना दिलचस्प होगा की बाकी के तीन सीटों पर लोजपा(आर) किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *