Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार
RPF के महानिरीक्षक(IG) एस मयंक व वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त संतोष कुमार राठौर के निर्देशन अनुसार पटना जंक्शन पर विशेष चेकिंग किया गया, मोबाइल चोरी के जुर्म में एक व्यक्ति पकड़ा गया।

RPF के महानिरीक्षक(IG) एस मयंक व वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त संतोष कुमार राठौर के निर्देशन अनुसार पटना स्टेशन पर विशेष चेकिंग किया जा रहा था तो आज दिनांक 22/02/ 22 को निरीक्षक प्रभारी RPF पटनाजंक्शन के वी के सिंह द्वारा गठित टीम के द्वारा पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म न 4 पर एक यात्री को मोबाइल चोरी कर भाग रहा था जिसे यात्री द्वारा हल्ला कर रहा था की मेरा मोबाइल चोरी कर लिया है जिसे RPF के अधिकारी व स्टाफ के सहयोग से घेर कर अभियुक्त राहुल कुमार को पकड़ लिया गया । जिसे गिरिफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई वास्ते जीआरपी पटना को अग्रसारित किया गया।