Breaking Newsदेशपटनाबिहारहेल्थ
पटना का सबसे बड़ा अस्पताल एक और बड़ा कारनामा सामने आया है, सात साल के बच्चे को बनाया 70 साल का, पिता 26 वर्ष का और बेटा 70 वर्ष ।


पटना :- पटना का सबसे बड़ा अस्पताल एक और बड़ा कारनामा सामने आया है । सात साल के बच्चे को बनाया 70 साल।
ऐसे तो PMCH हमेसा अपने बड़े बड़े कारनामा के लिए प्रसिद्ध होते रहता है ऐसा ही एक मामला सामने आया है की पटना जिला का फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के बख्खो टोली में रहने वाले सहराज बख्खों का पुत्र मोहम्मद अब्बास अली 07 वर्ष के मासूम का सड़क दुर्घटना में मृत्यु 14.03.2019 को होने के बाद जब अत्यंतपरीक्षन के लिए मृत शव को PMCH ले जाया गया तो पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर साहब ने बच्चे का उम्र 07 वर्ष के जगह 70वर्ष लिख दिए । इतना ही नहीं पुलिस के रिपोर्ट से भी बच्चे का उम्र का सत्यापन तक नही किए । ऐसे कारनामा के लिए दोषियों पर करवाई का भरोसा दिलाने वाली सरकार भी मामला शांत होते ही ठंडी पर जाति है।